गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में शामिल हो कर लौटी प्रिया का हुआ भव्य स्वागत

बदायूँ।।राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी प्रिया का गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर दिल्ली से वापस आने के बाद महाविद्यालय में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य ( वित्त) डॉ स्मिता जैन एवं प्राचार्य ( प्रशासन ) डॉ श्रद्धा गुप्ता ने प्रिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया । ज्ञातव्य है कि राजधानी दिल्ली में होने वाले प्रत्येक गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय सेना, विभिन्न प्रकार के सुरक्षा बलों के साथ ही एनसीसी एवं एनएसएस वालंटियर्स की अलग अलग परेड होती है, जिसकी तैयारी छः माह पहले ही प्रारंभ कर दी जाती है। परेड में शामिल होने वाले के लिए अखिल भारतीय स्तर पर चयन प्रक्रिया को अपना कर देश भर से चुनिंदा योग्य एनएसएस वालंटियर्स का चयन किया जाता है , जिसमे राजकीय महाविद्यालय में संचालित एनएसएस के प्रथम इकाई की स्वयंसेविका प्रिया का चयन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया था।

विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होने के बाद प्रिया का चयन प्रदेश स्तर पर हुआ और हरिद्वार में एक महीने की का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हुई परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर के एनएसएस टीम में उनका चयन किया गया था। भारत सरकार द्वारा प्रिया को एक महीने तक दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के अनुकूल अर्हता हेतु पूर्वाभ्यास कराया गया। कुमारी प्रिया ने बताया कि एक महीने दिल्ली प्रवास की अवधि में एनएसएस टीम को विभिन्न महत्वपूर्ण राष्ट्रपति भवन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का विजिट कराया गया साथ ही राष्ट्रपति , प्रधानमन्त्री एवं विभिन्न उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन महान विभूतियां से मिलने का अवसर भी मिल।

प्रिया का स्वागत कर अभिनंदन करने वालों में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रिया राजकीय महाविद्यालय की प्रथम छात्रा है, जिसे गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने का अवसर मिला। प्रिया ने राजकीय महाविद्यालय के साथ जनपद बदायूं का नाम रोशन किया है। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबीता यादव, डॉ राजधारी यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव कुमार सिंह ,डॉ सचिन राघव ,डॉ दिलीप कुमार वर्मा के साथ सैकड़ो छात्र-छात्रा भी उपस्थित रहे।