बदायूँ। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में गेहूँ खरीद 01 मार्च 2024 से प्रारम्भ है। गेहूँ खरीद से सम्बन्धित किसान पंजीकरण, क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित बैनर में उल्लिखित क्यू०आर० कोड के माध्यम से किसान मित्र ऐप डाउनलोड कर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान बन्धु केन्द्र प्रभारियों के मोबाइल नं0 पर मिस्डकॉल देकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। कृषक बन्धु अपना पंजीकरण तहसील दिवस/थाना दिवस एवं मण्डियों में स्थापित किसान पंजीकरण कैम्प में जाकर करा सकते हैं। कृषक पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके हैं। कृषक बन्धु किसी भी जनसेवा केन्द्र या स्वयं से सरकार द्वारा विकसित पोर्टल बिण्नचण्हवअण्पद पर अपना कृषक पंजीकरण करा/कर सकते हैं। गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275.00 रु० प्रति कु० की दर से गेहूं क्रय किया जायेगा। कृषकों को उपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कराने हेतु जनपद में अब तक 125 गेहूं क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये जा चुके हैं।