बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल पिछले 1 वर्ष से सिविल क्लासेस कर रहा है जिसकी प्रीलिम तथा मुख्य परीक्षा संपन्न करा दी गई है। जो छात्र-छात्राये प्रिलिम में उत्तीर्ण हुए थे उन्हें मौका मिला था मुख्य परीक्षा (मेन्स)में शामिल होने का।करीब 300 छात्र – छात्राएं प्रिलिम परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, जिन्होंने 9 फरवरी को मुख्य परीक्षा दी। अब आज बारी थी परिणाम की, क्योंकि आज का यह मुख्य परीक्षा परिणाम ही साक्षात्कार का मार्ग प्रशस्त करेगा, मेन्स परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में चिंता तो थी ही परंतु बेसब्री से इंतजार भी था। आज मेन्स (मुख्य परीक्षा)का रिजल्ट आ गया है जिसमें 118 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है, जिनका अब साक्षात्कार होना है । साक्षात्कार के लिए विशेष पैनल तैयार किया गया है जिसमें आई.ए.एस, पी.सी.एस रिटायर्ड ऑफिसर्स, आईआईटी टॉपर्स, नीट टॉपर्स, रिटायर्ड जज आदि शामिल हैं।जो इन 118 छात्र-छात्राओं से साक्षात्कार करेंगे। मंजिल अब दूर नहीं है इन नन्हे- मुन्ने परिंदों की परवाज उन्हें मंजिल हासिल करा ही देगी, जिसके लिए एक जिद चाहिए, कुछ कर गुजरने की क्योंकि जिद के आगे जीत है । सच तो यह है सफलता की पगडंडी पर जिद,जुनून और जज्बा तीनों कार्य करते हैं। इसी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री शुभ्रा पांडे जी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने साक्षात्कार तक पहुंचाने का मार्ग अग्रसर किया है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं कि वह साक्षात्कार में भी अच्छे परिणाम दें और सिविल एस्पायरेंट अवार्ड के हकदार बनें।