वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन विपिन छात्र चैंपियन शीलम बनी छात्रा चैंपियन
बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे 19 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अन्तिम दिन विभिन्न प्रकार की एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में सर्वाधिक चार स्वर्ण एव एक रजत पदक प्राप्त कर बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र विपिन चैंपियन बने । वहीं छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शीलम ने कब्जा जमाया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्मिता जैन ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
छात्रों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विपिन ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रवेंद्र प्रताप सिंह तथा तीसरे स्थान पर हर्षित कुमार रहे। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान शीलम ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर तनुष्का चौहान रही तथा तीसरा स्थान राजकुमारी को मिला। छात्राें की 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान विपिन ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान मयंक और तीसरा स्थान हरिओम ने प्राप्त किया। छात्राओं की 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शीलम को मिला। द्वितीय स्थान पर प्रियंका पाल रही तथा तीसरा स्थान नीतू शर्मा को मिला। छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता नीलम बनी। दूसरे स्थान पर तनुष्का तथा तीसरे स्थान पर प्रियंका पाल रही । छात्रों की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रिन्स बने।
दूसरे स्थान पर हर्षित कुमार रहे तथा तीसरा स्थान विकास यादव को मिला। छात्रा वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में तनुष्का चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। सोनल राठौर और प्रियंका पाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही तथा तीसरा स्थान राजकुमारी को मिला। छात्र वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रिन्स ने अपना परचम लहराया।दूसरे स्थान पर पंकज पाल और सिकल कुमार रहे। तीसरे स्थान पर दीपक यादव रहे। छात्रा वर्ग की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उपासना रही। द्वितीय स्थान नीलम को प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर प्रिया रही। छात्रों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्पित रहे। दूसरा स्थान पवन कुमार को मिला तथा तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार रहे ।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ स्मिता जैन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परीक्षा दी जाती है और परीक्षा ली जाती है किंतु प्रतियोगिता की जाती है, जो जीवन पर्यंत चलता रहता है और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व्यायाम दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। खेल के द्वारा खेल खेल में सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है, जो स्वस्थ जीवन का सहज मार्ग है । उन्होंने कहा कि खेल के प्रति प्रति लगाव और जुनून रखने वाले छात्र छात्रा इसे अपना कैरियर बनाएं तथा सम्मान यश कीर्ति के साथ एक अच्छा मुकाम हासिल करें। मुख्य अतिथि को प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। निर्णायक की भूमिका डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश जायसवाल , डॉ सचिन कुमार , डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ गौरव कुमार आदि ने निभाई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ पवन शर्मा, डॉ सारिका शर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ राजधारी यादव, शशिप्रभा, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ मितिलेश , संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा, गौरव पाली, तान्या देवल, शगुन शर्मा, विपिन राणा, कोमल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।