एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व, गुडलक पार्टी व फेयरवेल पार्टी धूमधाम से मनाई

उझानी। ए० पी० एस० इंटरनेशनल स्कूल में ज्ञान दायिनी वीणापाणि माँ सरस्वती का जन्म दिन बसंत पंचमी का पर्व व कक्षा 10 के विद्यार्थियों के गुड लक पार्टी व कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यालय के ब्लॉक ए को माँ सरस्वती के चित्रों तथा उनसे संबंधित पुस्तकों से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। माँ सरस्वती का पूजन पंडित जी द्वारा वैदिक विधान से कराया गया। पूजन विद्यालय के चेयरमैन विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई० के० सिहं द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीत अध्यापिका माला गुप्ता के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा गीत, सरस्वती वंदना, नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के छात्र युगांश अग्रवाल द्वारा संस्कृत में माँ सरस्वती से संबंधित मंत्रोच्चारण प्रस्तुत किया गया । हवन संपन्न होने के उपरांत कक्षा 10 के विद्यार्थियों को तिलक करके उन्हें परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया गया। तत्पश्चात उन्हें जलपान – कराया गया।

कक्षा 12 के विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा उन्हें स्माइली व विद्यालय प्रतीक चिहृन देकर किया गया। कक्षा 11 की छात्रा दीक्षा अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संगीत अध्यापिका माला गुप्ता के निर्देशन में कक्षा 11 की छात्राओं दीपा, ज्योति, अर्चना, तनिष्का, देवांग, समीर, मानवी, दीक्षा, वंशिका, आरुषी , हेमा व उत्कर्ष द्वारा मैडले सोंग प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख वाई ०के०सिंह ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के आशीर्वाद के साथ-साथ उन्हें ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। कक्षा 11 वाणिज्य के विद्यार्थियों मान्या, दीक्षित, मुक्ति, नव्या शर्मा, नव्या गुलाटी, अनुष्का मित्तल, अनुष्का यादव, प्रीत व अक्षरा द्वारा पंजाबी गान की सुंदर प्रस्तुति की गई। छात्राओं के लिए एक गेम का आयोजन किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा राउंड फर्स्ट मोडलिंग प्रस्तुत की गई।

माला गुप्ता के निर्देशन में कॉमेडी एक्ट शिन चेयर, यश चौहान, शिवम सोलंकी, आदिला महाराजा आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा राउन्ड फस्ट प्रस्तुत की गई। सुहानी बहेती, दीक्षा अग्रवाल, अंशिका, साक्षी पाल द्वारा गुड वॉय नृत्य का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भी एक गेम का आयोजन किया गया। मुक्ति व नव्या द्वारा एक सुंदर कविता का वाचन किया गया। राउंड द्वितीय के अंतर्गत कक्षा 12 के छात्र व छात्राओं द्वारा परिचय प्रस्तुत किया गया। कक्षा 11 के छात्रों व छात्राओं द्वारा एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राउन्ड द्वितीय का परिणाम घोषित किया गया। राउंड तृतीय में उप प्रधानाचार्य द्वारा कुछ प्रश्न पूछे गए। विजयी उम्मीदवारों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा ग्यारह ’अ’ व ’ब’ द्वारा शानदार ’मैश अप’ प्रस्तुत किया गया। आज के मिस्टर फेयरवेल प्रतीक यादव व मिस फेयरवेल अक्षरा वार्ष्णेय को चुना गया।

विद्यालय के निदेशक व चेयरपर्सन द्वारा उन्हें पदनाम पट्टिका व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में निदेशक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें परीक्षा में सफलता का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रसन्नचित होकर एकाग्रता से अध्ययन में जुट जाना चाहिए ताकि हम अच्छा प्रदर्शन करके स्वंय का, माता-पिता का, विद्यालय का व नगर का नाम रोशन कर सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने आज प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कक्षा 11 व 12 दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ -साथ कार्यक्रम समन्वयक को भी धन्यवाद दिया। आपने कहा कि सफलता को पाने के लिए अध्ययन आवश्यक है। हमें कुछ ऐसा करना है कि हमारे परिणाम के आधार पर ही हमारी पहचान हो। आपने सभी की सफलता की कामना की।

आज के कार्यक्रम का संचालन मि0 इफ्तिखार हुसैन ने किया। गान व नृत्य में माला गुप्ता व सिम्मी के निर्देशन में सिमरन, रिया वैश्य, शिवानी, श्रद्वा ने सहयोग किया। हवन कार्यक्रम में उषा खरे, संगीता, शशी ने सहयोग किया। शिक्षक शिक्षिकाओं में मि0 भानु प्रताप, मि0 अभिनय, मि0 प्रदीप, मि0 वृजेश, मि0 अवनीश, मि0 राजीव, मि0 सरफराज व नेहा, पिंकी, मेघा, सोनिका, अंशु, शिफा ने सहयोग दिया। वैक स्टेज व्यवस्था को मि0 विवेक, प्रिया व भावना ने संभाला। गेट ड्यूटी मि0 चाँद, मि0 वृजेश, मि0 अवनीश, मि0 अजयपाल, पूजा सक्सेना, जरीना व ज्यातिदास देख रही थी। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी निर्धारित ड्यूटी का बखूबी पालन किया। कक्षा विभाग की रचना यादव, अंकिता सिंह व मनोज सक्सेना का कला व क्राफ्ट में योगदान रहा। सुनील गोयल ने भी व्यवस्था में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की संचालिका प्रिया राना थी।