राजकीय महाविद्यालय में नवदश वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ
बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे युवा महोत्सव के अन्तर्गत 19 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन ध्वजारोहण,पिछले सत्र के चैम्पियन को मशाल देकर एवम मार्चपास्ट की सलामी ले कर मुख्य अतिथि दमयंती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय एवम विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने किया।
प्रिया और शिवम के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने खेल की मर्यादा व अनुशासन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं को खेल की भावना से खेल खेलते हुए इसे अपने जीवनचर्या का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का स्वागत बैज,माल्यार्पण और शाल ओढ़ाकर कर किया गया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रथम दिवस संपन्न हुए छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनुष्का चौहान को मिला दूसरा स्थान को वर्षा देवी को मिला एवं तीसरे स्थान पर प्राची सिंह रही । छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान कृष्णपाल को मिला दूसरे स्थान शिवम पर रहे एवं तीसरे स्थान पर सर्जून सिंह रहे।
छात्र वर्ग की 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान कृष्णपाल को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर विपिन रहे तथा तीसरा स्थान प्रशान्त मिश्रा को मिला।छात्राओं की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान शीलम को मिला। दूसरे स्थान पर तनुष्का चौहान रही तथा तीसरा स्थान राजकुमारी को प्राप्त हुआ। छात्र वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम विजेता बने। अर्पित दूसरे स्थान पर रहे तथा पवन कुमार को तीसरा स्थान मिला। छात्रा वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में कुमारी प्रिया प्रथम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर उपासना रहीं तथा तीसरा स्थान कोमल सक्सेना को प्राप्त हुआ । छात्र वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अमित कुमार रहे। दूसरा स्थान प्रवेंद्र प्रताप सिंह एवम अर्पित ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर पवन कुमार रहे। छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में पहला स्थान उपासना को मिला।दूसरे स्थान पर प्रिया रही एवं तीसरा स्थान सोनल राठौर को प्राप्त हुआ। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान विपिन को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर सचिन रहे तथा तीसरा स्थान ब्रम्हानंद यादव को प्राप्त हुआ। छात्राओं की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान शीलम को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर राजकुमारी रही तो वहीं तीसरा स्थान प्रियंका पाल को मिला।
सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक,एवं कांस्य पदक का मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी जीवन चर्या में अनिवार्य रूप से खेल को शामिल करना चाहिए। खेल के द्वारा एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है जिसमें एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वस्थ मस्तिष्क के द्वारा ही नए विचार उत्पन्न किए जा सकते हैं।
अमित रिछारिया ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभागिता से उज्जवल भविष्य बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह, डॉ संजीव राठौर,डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ सारिका शर्मा, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ राजधारी यादव आदि ने किया। संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ पवन शर्मा, डॉ प्रेमचंद चौधरी, शशिप्रभा , संजीव शाक्य , प्रमोद शर्मा, देवानन्द ,विपिन राणा, शगुन शर्मा , पायल जादौन आदि उपस्थित थे।