बदायूं। दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गोशाला को आज चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिवस देशी गोवंशों में भारत के सर्वोच्च नस्ल “गिर नस्ल” के दो बिजार दान स्वरूप मिले हैं। दोनों बिज़ारों को उझानी रॉड स्थित जैम एरोमेटिक्स प्रा. लि. के स्वामी विपुल पारिख (निवासी मुम्बई) ने प्रदान किये हैं। गोशाला में आने के बाद गोशाला के प्रबंधक वैदिक विद्वान आचार्य चन्द्रदत्त ने दोनों बिज़ारों का पूर्ण विधिविधान के साथ हवन पूजन करके नामकरण भी किया। जिनमें एक बिजार का नाम “बाहुबली” और दूसरे का नाम “सिम्बा” रखा गया है। गोशाला में इन सर्वोत्तम नस्लों के बिज़ारों से आगामी वर्षों में अन्य गोवंशों की नस्लों में भी सुधार हो सकेगा। गोशाला के सचिव सचिन भारद्वाज ने विपुल पारिख और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।