मुरादाबाद। स्वार क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। प्रेमी के इंकार करने पर जब वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया। यहां मजिस्ट्रेट ने युवक और युवती के अलग-अलग बयान लिए। युवक का सीएचसी में उपचार चल रहा है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक ही संपद्राय के युवक और युवती के बीच लगभग पांच वर्ष से प्रेम संबंध चल रहे थे। युवती ने जब प्रेमी से विवाह के लिए दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा। इससे क्षुब्ध होकर युवती मंगलवार की दोपहर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने का दबाव बनाया। युवक के परिजन ने युवती को बहुत समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई और बाद में कोतवाली पहुंच गई।उसने अपने प्रेमी के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई। उधर, इस बात की जानकारी जब युवक को हुई तो उसने घर में रखा विषैला पदार्थ खा लिया। परिजन ने उसकी हालत बिगड़ते देखी तो वह उसे तत्काल ही स्वार सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट तहसीलदार आकाश संमत सीएचसी पहुंचे और युवक तथा युवती से अलग-अलग बयान लिए। वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि युवती की तहरीर मिली है।