उझानी।मंगलवार को नव संवत प्रारंभ होने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में नगर के अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुख्य वक्ता जिला शारीरिक प्रमुख विश्राम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सनातन परम्पराओं से ओतप्रोत विश्व विख्यात संघ है जो कि सनातन परम्पराओं पर चलता है।नव संवत 2078 के आगमन पर नई उमंगों के साथ प्रकृति भी अनुपम छठा बिखेरती नजर आ रही है।दुर्गा पूजा करना हमारी परम्पराओं का अंग है।कार्यक्रम में नगर व्यवस्था प्रमुख कमलेश कुमार,सतेंद्र,अरविन्द शर्मा,घनश्याम सिंह,राजेश कांत,भानु प्रताप सिंह,विनय शंकर आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में नगर कार्यवाहक शैलेद्र यादव ने सभी का परिचय कराया।