वीडियो फुटेज से हकीकत पता करने में जुटी पुलिस, एसएसपी बोले- जल्द की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी
बरेली। में आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां के कार्यक्रम से लौटती भीड़ के उपद्रव से जुड़े मामले में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी है। बिहारीपुर में निषेधाज्ञा के बावजूद जुटी भीड़ और हंगामे के वीडियो-सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, कार्रवाई को लेकर अफसर खामोश हैं। शासन के निर्देश पर कार्रवाई हो सकती है।मौलाना के गिरफ्तारी देने के आह्वान पर शुक्रवार को हजारों लोग गिरफ्तारी देने आला हजरत मस्जिद पहुंचे थे। बाद में मौलाना ने मस्जिद की छत से लोगों को घर लौटने के लिए कहा था। वहां लौट रही भीड़ ने श्यामगंज-सैलानी इलाके में तोड़फोड़ व मारपीट की। क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बारादरी पुलिस ने शनिवार को श्यामगंज व आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज चेक की। पुलिस और जनता से मिले मोबाइल फोन के फोटो व वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस को पत्थरबाजी करते और तोड़फोड़ करते लोगों के वीडियो भी मिले हैं। इससे धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं। नए आरोपी भी बनाए जा सकते हैं।एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि श्यामगंज में हुए बवाल में दो रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। इनमें 110 अज्ञात आरोपियों का जिक्र है। सीसीटीवी व अन्य वीडियो से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। बिहारीपुर में कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ था। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के गिरफ्तारी के आह्वान की वजह से बंदी जैसा माहौल रहा। शाम को बिहारीपुर की ओर से आई भीड़ ने श्यामगंज व सैलानी बाजार में तोड़फोड़ की थी। इससे माहौल गरमा गया था। कुछेक दुकानें भी बंद हो गई थीं। रातभर पुलिस इलाके में गश्त करती रही। शनिवार सुबह दुकानें पूरी तरह खुल गईं। एसपी सिटी राहुल भाटी ने पुलिस के साथ घूमकर दुकानें खोलने का आह्वान किया। कहा कि माहौल पूरी तरह ठीक है। लोग खुद को सुरक्षित समझकर नियमित तरीके से काम करें। दोपहर में श्यामगंज बाजार पूरी तरह खुला रहा। यहां तक कि कुछ इलाकों में जाम भी लगा। एहतियात के तौर पर रविवार को भी जगह-जगह पुलिस तैनात रही।सैलानी इलाके में भी अधिकतर दुकानें खुली रहीं। यहां कुछ जगह पिकेट लगाकर पुलिस निगरानी करती रही। बाजार में पूरी रौनक रही। दोपहर बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी ने पुलिस व पीएसी के साथ इलाके के प्रमुख रास्तों व गलियों में गश्त की। अधिकारियों ने लोगों से शुक्रवार की घटना को लेकर भी बात की। कहा कि किसी तरह का खतरा नहीं है। कोई असामाजिक गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।