दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवाल में ओवरऑल चैंपियन प्रगति हाउस रहा
बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम विद्यालय के ही क्रीडा स्थल में आयोजित किया गया। पूरे क्रीडा स्थल को भव्य सजावट से सुशोभित किया गया जो पूर्ण रूप से स्पोर्टस थीम पर की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना तथा प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे के द्वारा कबूतर को आकाश में उड़ाकर व मैस्कॉट का अनावरण कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगाज दिया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के तुरंत बाद फ्लैग मार्च भी विद्यालय के छात्राओं द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
छात्र-छात्राओं ने गीत भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़, छोटी कूद, लंबी कूद, शतरंज,तीरंदाजी, कबड्डी, गोला फेक, आदि खेल आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने पूरे जोश व दमखम दिखाते हुए बाजी मारी। वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवल के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे कार्यक्रम में कक्षा 11 के अकर्णव मुद्रा ने बेस्ट मेल एथलीट तथा कक्षा 9 की पल्लवीका यदुवंशी ने वेस्ट फीमेल एथलीट की बाजी मारी। ओवरऑल चैंपियन प्रगति हाउस (ग्रीन हाउस) रहा। तथा अकर्णव मुंद्रा ने 4 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल तथा पल्लविका यदुवंशी ने 2 गोल्ड मेडल भी जीते।कार्यक्रम हाउस के आधार पर हुआ अपने-अपने हाउस को जीतने के लिए बच्चों में विशेष प्रतिस्पर्धा दिखाई दी।
फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि – इस वार्षिक खेलकुद कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है, प्रतिस्पर्धा इनके साथ है जिसके रंगमंच पर इन्हें उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है इन्हें निर्माण तक पहुंचाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल अपनी भूमिका निरंतर निभाता रहेगा तथा ऐसी प्रतियोगिताओं से इनका भविष्य प्रकाशित करता रहेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि- खेल व्यक्तित्व का निर्माता होता है शरीर और मन में नई चेतना व ताजगी लाता है, सच्चे खिलाड़ी हार जीत की परवाह नहीं करते, प्रत्येक खिलाड़ी में उत्साह उमंग अनुशासन और प्रतिद्वंदिता का भाव रहना चाहिए, और उसके परिणाम से एक नई सीख लेकर आगे बढ़ जाना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान होती है।
इसी के साथ प्रधानाचार्या ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आगामी शुभकामनाएं दीं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना , प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे, उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों तथा समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे ।आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा।