बदायूँ। जिला पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कप्तान सिंह ने अवगत कराया है कि संयुक्त सचिव, भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला चिकित्सालय पुरूष बदायूँ में नव स्थापित नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का उद्घाटन 08 फरवरी 2024 को समय पूर्वाहन 11ः00 बजे डा० वीरेन्द्र कुमार, मा0 मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा डा० अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर, जनपद-नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में वर्चुअल मोड पर प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में स्वीकृत किये गये एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी का उद्घाटन किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय पुरूष बदायूँ परिसर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में सांसद, बदायूँ की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा।