बदायूँ। जनपद में पूंजी निवेश करने वाले निवेशकों की समस्याओं के समाधान हेतु आज सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बिलहारी ग्रीन्स के आवासीय कालोनी, प्रोग्रेसिव डैवलपर्स के मल्टीपलैक्स, भगवती वनस्पति मिल्स, कान्हा डेयरी, प्रिन्टवेल प्रिन्टर्स प्रा0 लि0 के प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को सुना गया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 हेतु जनपद में 1900 करोड का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 134 इकाईयों द्वारा 3862.00 करोड रू0 के एमओयू हस्ताक्षरित हुए। जिसमें 57 इकाई जिनकी धनराशि 1531.180 करोड रू के एमओयू जी0बी0सी0 के लिए तैयार है। जो कि लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। जनपद में बहुत सारे निवेश हो रहे है। डीएम ने निर्देश दिए कि एमओयू से सम्बन्धित विभाग इन्वेस्टर्स से सम्बन्ध स्थापित करते हुए उन्हें एमओयू में परिवर्तित कराए या नए एमओयू हस्ताक्षरित कराए जिससे कि जनपद बदायूँ का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। जनपद में नये कोल्ड स्टोरेज, जूनियर प्राथमिक विद्यालय, सोलर प्लान्ट, वेयर हाउस एवं पैट्रोल पम्प का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सम्बन्धित विभाग निवेश को एमओयू हस्ताक्षरित कराए जिससे जनपद का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। विलहारी ग्रीन्स एवं प्रोग्रेसिव डैवपलर्स के प्रोपराइटर द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इनकी समस्याओं का समाधान हो चुका है। विनियमित क्षेत्र विभाग से सम्बन्धित भू-उपयोग परिवर्तन सम्बन्धी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग में प्राप्त होने वाले निवेश प्रस्तावों को अपने विभाग से अद्यतन कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर सूचना उपलब्ध करायें। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों के प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारण किया जाए अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेंनू सिंह, एसपीआरए राम मोहन सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक उपाध्याय, उद्योग/व्यापार बंधु के लोग, निवेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।