इतिहास परिषद,समाजशास्त्र परिषद एवं शारीरिक शिक्षा परिषद का एक साथ हुआ पुनर्गठन
बदायूँ।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वर्तमान सत्र 2023 – 24 के लिए इतिहास परिषद,समाजशास्त्र परिषद एवं शारीरिक शिक्षा परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुई कार्यकारिणी गठन समारोह में चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने तीनों विषय के विभागीय परिषद के पदाधिकारी का चुनाव संपन्न कराया। जिसमें इतिहास परिषद के अध्यक्ष पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर की गीतांजलि सिंह सर्वाधिक मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। समाजशास्त्र परिषद का अध्यक्ष एमए प्रथम सेमेस्टर के अंकित कुमार चुने गए और वहीं शारीरिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पद पर बीए तृतीय सेमेस्टर के पवन कुमार निर्वाचित हुए।
इतिहास परिषद मे महामंत्री पद पर अनूप कुमार र्निविरोध निर्वाचित हुए।उपाध्यक्ष के दो पदों पर विपिन कुमार और अनुपम गौतम ने जीत हासिल किया। वहीं संयुक्त मंत्री के दो पदों पर मोहन यादव और मुस्कान श्रीवास्तव को विजय प्राप्त हुआ। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय कुमार सागर, शिल्पी सिंह, मोहित कुमार,सोनम ठाकुर एवं निखिल कुमार निर्वाचित हुए। समाजशास्त्र परिषद में महामंत्री पद पर कुमारी फिरदौस ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय हासिल किया। उपाध्यक्ष के दो पदों पर चंद्रप्रभा और अखिलेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री के दो पदों पर नीतू एवं आराध्या मिश्रा भी निर्विरोध निर्वाचित हुई। कोषाध्यक्ष पद पर एमए तृतीय सेमेस्टर के आशीष कुमार निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नेहा शर्मा, प्रियंका पाल,शिवानी, अर्चना, राजकुमार एवम दिवाकर सिंह निर्वाचित घोषित हुए।
शारीरिक शिक्षा परिषद के विभागाध्यक्ष डॉ हुकुम सिंह के निर्देशन में संपन्न हुए चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने अध्यक्ष पद पर पवन कुमार, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका पाल और शिवानी महामंत्री पद पर अनुराग तथा संयुक्त मंत्री पद पर अंजलि और अनन्या मिश्रा एवम कोषाध्यक्ष पद पर हरिओम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। वहीं कुणाल सैनी, नेहा शर्मा, पवन प्रताप सिंह, सोनू और अंकुर गुप्ता को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बबिता यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में डॉ संजय कुमार , डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सरिता यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ राजधारी यादव, डॉ सचिन राघव आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर संजीव कुमार शाक्य,भगवान सिंह राजपूत, छाया, स्नेहा पाण्डेय, खुशी रानी,अवध किशोर , आदि उपस्थित थे।