लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की याद में बसंतकुंज में 65 एकड़ में बन रहे अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को लोकार्पण कर सकते हैं। इसी लिहाज से एलडीए ने बाकी निर्माण कार्य को 15 दिन में पूरा करने के लिए ताकत झोंक दी है। अफसरों की टीम पिछले चार दिन बृहस्पतिवार से अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डेरा डाले हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर से ही उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी विभागीय फाइलों का भी निपटारा कर रहे हैं। इस वक्त हेलीपैड, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विशाल कांस्य की प्रतिमाओं को लगाने का कार्य चल रहा था। आधिकारिक सूत्र बताते है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पूरा कार्य 20 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी में जब शिरकत करेंगे तो उसी दरम्यान राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी लोकार्पण कराने की योजना है। कमल के आकार में बनने वाले स्थल की खूबियां राष्ट्र प्रेरणा स्थल में एक बड़ा मंच बनेगा। इसमें 3000 क्षमता का ओपनएयर थियेटर, म्यूजियम, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी स्मृतियां होंगी। स्टेज के सामने रेलिंग और बेंचनुमा सीढ़ियां, तीन हेलीपेड, बड़ी पार्किंग का ग्रीन कॉरिडोर से कनेक्शन होगा। साथ ही, कैफेटेरिया, योगा सेंटर, म्यूजियम ब्लॉक भी बनेगा।