बदायूँ। आयुष्मान भारत मिशन योजना अन्तर्गत जनपद के आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का संचालन जनपद में किए जाने हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित जिला आयुष समिति की शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को कलेट्रेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जनपद के समस्त 21 हैल्थ वेलनेस सेन्टर्स (17 आयुर्वेदिक, 03 यूनानी एवं 01 होम्योपैथिक) में विद्युत संयोजन, इन्टरनेट की उपलब्धता एवं प्रति हैल्थ वेलनेस सेन्टर हेतु विभिन्न मदों में निर्धारित लिमिट के सापेक्ष हैल्थ वेलनेस सेन्टर को सुगमता पूर्वक संचालित करने हेतु विभिन्न सामानों एवं प्रचार सामग्री को क्रय किये जाने पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष विद्या से लोगो को जागरूक किया जाए। योग सत्रों का नियमित आयोजन कराया जाए। जागरूकता के लिए आवश्यक क्रिया कलापों एवं आयुष शिविरों के आयोजन के माध्यम से किया जाए। आयुष विधा का लाभ जनमानस तक पहुँचाने के हर सम्भव प्रयास किए जाए। उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को निर्देश कि किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सुख लाल प्रसाद वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० राघवेन्द्र मोहन, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी बरेली मण्डल बरेली, जिला परियोजना निदेशक, जिला परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित आदि सदस्य मौजूद रहे।