गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रात 10 बजे स्क्रैप व्यापारी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने सात लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज से घटना की जांच की। उसमें लूट की घटना संदिग्ध नजर आई। शक होने पर पुलिस ने कर्मचारी से पूछताछ की तो उसने मकान का लोन चुकाने को फर्जी लूट की कहानी बनाकर रकम हड़पने की बात कबूल ली। दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहने वाले स्क्रैप कारोबारी शेरू मलिक के पास शालीमार गार्डन बी ब्लॉक में रहने वाला गुलाब चंद काम करता है। व्यापारी ने बुधवार रात गुलाबचंद को नंदग्राम थाना क्षेत्र में अपने व्यावसायिक पार्टनर से सात लाख रुपये की रकम लेने के लिए भेजा था। वहां से लौटते हुए गुलाबचंद ने उन्हें सूचना दी कि राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। उन्होंने लूट की सूचना तत्काल साहिबाबाद पुलिस को दी। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी जबकि डीसीपी की स्वाट टीम ने कर्मचारियों से घटना की जानकारी और बाइक सवार बदमाशों का हुलिया जाना तो वह बार-बार अलग-अलग कहानी रच रहा था। इससे टीम को उस पर शक हो गया। सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई बदमाश घटना करते हुए नहीं दिखे। स्वाट टीम ने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो वह फर्जी घटना को कबूल कर गया। पुलिस ने बताया कि कर्मचारी गुलाबचंद ने बीते साल शालीमार गार्डन में एक फ्लैट लिया था। उस पर वर्तमान में 12 लाख रुपयों का लोन है। इस लोन की किस्त चुकाने को उसने लूट की फर्जी कहानी रच दी। फिर रूपयों से भरे बैग को शालीमार गार्डन में घर पर रख आया था। बाद में घटनास्थल पर आकर उसने व्यापारी को लूट की सूचना दी।एसीपी का कहना है कि स्क्रैप व्यापारी के पास कर्मचारी गुलाबचंद 20 साल से काम करता है। वह कारोबार से संबंधित सभी काम व्यापारी के निर्देश अनुसार करता था लेकिन नंदग्राम थाना क्षेत्र से भी सात लाख रुपये लाने के दौरान उसका मन डिग गया, फिर उसने रुपए से भरा बैग घर में जाकर रख दिए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नगदी से भरा बैग बरामद कर लिया। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि कर्मचारी गुलाबचंद को फर्जी लूट का षड्यंत्र रचने और 7 लाख रुपये से भरा बैग गायब करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।