उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर दो बाइकों की भिड़न्त हो गई । बाइकों की भिड़न्त के बाद एक बाइक सवार ने अपने परिजनों व ग्रामीणों को बुलाकर बाइक सवार दोनों युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया । घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का उपचार किया वहीं दोनों बाइक सवारों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव गठौना के रहने वाले उदित प्रताप सिंह (24) पुत्र दुर्वेश पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह बाइक द्वारा थाना हजरतपुर के गांव अभयपुर के रहने वाले अपने ममेरे भाई अतुल (11) पुत्र मुनेंद्र के साथ थाना उझानी क्षेत्र के गांव जिरौली में चक्की पर गेहूँ रखकर वापस अपने घर जा रहा था । वह जैसे ही जिरौली गांव के बाहर हाइवे पर पहुंचा तभी उझानी की तरफ से जिरौली गांव का रहने वाले बाइक सवार तेजपाल ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । बाइक को टक्कर मारने के बाद तेजपाल व उसके पीछे बैठा राजवीर गाली – गलौच करने लगा । तहरीर में लिखा है जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो उन्होंने फोन कर अपने परिजनों व ग्रामीणों को बुला लिया और ग्रामीणों की मदद से उसे और उसके ममेरे भाई को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार किया । वहीं दोनों बाइक सवारों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।