उझानी।चुनाव नजदीक आते ही प्रधानी पद के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने का काम शुरू कर दिया है।मतदाताओं को लुभाने के लिये प्रत्याशी तरह-तरह से उन्हें लुभा रहें हैं।कोई प्रत्याशी मतदाताओं को शराव बांट रहा है तो कोई साडी बांट रहा है।
शुक्रवार को गांवो में प्रधानी का चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है वहीं प्रधान भी जोर शोर के साथ अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।प्रधान नजर बचाकर जमकर लोगों को शराव बांट रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी में प्रधान पद के उम्मीदवार रिजवान अपने मतदातओं को लुभाने के लिये लडडू बांट रहा था।सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई।पुलिस को देखते ही लडडू बांट रहा प्रधान व उसके समर्थक रफूचक्कर हो गये वही पुलिस ने लड्डूओं से भरे टैंपो को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है वही पुलिस की इस कार्रवाई से प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य में हडकंप मचा हुआ है।