उझानी।क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर प्रधानी के पद 76 है जिसमें वृहस्पतिवार सांय तक प्रधानी पद के 696 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये है वहीं बीडीसी 104 पद हैं जिसमें 498 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये हैं साथ ही ग्राम प्रधान के सदस्य पद के 966 पद हैं जिसमें 900 सौ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये हैं।ए.डी.ओ ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के गांव जमरौली निवासी केश कुमारी ने प्रधान पद को पर्चा भरा था जो कि धोखे से बीडीसी खिड़की पर जमा कर दिया।
प्रधानी पद का पर्चा बीडीसी वाली लिस्ट में फीडिंग हो गया है।प्रधानी पद की उम्मीदवार केश कुमारी का पर्चा निरस्तहो सकता है,लेकिन बी.डी.सी खिडकी पर बैठे पर्चे जमा करने वालों की जिमेदारी बनती है अगर महिला ने भूल से बी.डी.सी खिड़की पर पर्चा दाखिल किया तो उसे प्रधानी पद का पर्चा दाखिल होने वाली जगह बता देनी थी।लापरवाही के चलते खिडकी पर बैठे व्यक्ति ने प्रधानी का पर्चा बीडीसी की लिस्ट में फीड कर दिया।महिला को जब पर्चा बी.डी.सी में जमा होने की जानकारी मिलने के बाद महिला नामांकन कार्यालय के चक्कर काट रही है।अधिकारी ही बता पायेंगे कि महिला का पर्चा खारिज होगा या नही। वहीं क्षेत्र पंचायत के गांव सकरी जंगल निवासी अदीबा (20) पुत्री सलाउद्दीन गांव से प्रधानी पद का पर्चा दाखिल कर चुकी हैं जबकि प्रत्याशी की उम्र इक्कीस साल होनी चाहिए जब कि अदीबा की उम्र कागजों में बीस साल है। जांच के दौरान अदीबा का पर्चा निरस्त हो सकता है।