स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय द्वारा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहांपुर। आज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान के तीसरे दिन महाविद्यालय स्तर पर एक संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के कला संकाय अध्यक्ष डॉ आलोक मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक एवम अध्यक्ष खेलकूद एवम शारिरिक शिक्षा विभाग डॉ अजीत सिंह चारग विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार सिंह, जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा, एवम अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कुमुद रहीं।

संभाषण प्रतियोगिता का विषय “स्वस्थ समाज के निर्माण में नशा मुक्ति कितनी आवश्यक है” था।

प्रतियोगिता में शिक्षक शिक्षा विभाग, विज्ञान संकाय, कला संकाय, एन सी सी एवम एन एस एस के कुल 21 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर मुद्रिका मिश्रा द्वितीय स्थान सचिन वर्मा एवम तृतीय स्थान अनुष्का एवं सांत्वना पुरस्कार दामिनी शुक्ला, यशपाल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कला संकायप्रभारी डॉ आलोक मिश्र ने कहा, “सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त भारत अभियान की मुहिम हमारे युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे सजग करेगी साथ ही साथ यह उन्हें नशा मुक्ति के विभिन्न उपायों के बारे में भी चेतन करेगी। स्वस्थ समाज के निर्माण में नशे से मुक्ति दिलाने में इस तरह के आयोजन सार्थक कदम होंगे।”

कार्यक्रम प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेलकूद एवम शारिरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग ने कहा,”यदि आज का युवा किसी भी तरह के व्यसन से मुक्त है तो निश्चित ही वह एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेगा और अगर वह किसी भी तरह के नशे का आदी है तो न केवल अपने स्वास्थ्य को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है बल्कि अपने परिवार, समाज और राष्ट्र का भी नुकसान करता है।”
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रमोद कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ दीपक सिंह, प्रांजल शाही, डॉ राजीव कुमार, डॉ बरखा सक्सेना, डॉ पूजा बाजपेई, मृदुल पटेल, सुजीत कुमार, संदीप कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत मे नशा मुक्त भारत अभियान के समन्वयक एवम रसायन विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह ने सभी आगंतुक शिक्षकों, निर्णायक मण्डल एवम शिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया।