राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन
बदायूँ। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में षष्ठम प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन २०२३ का आयोजन राम बहादुर पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, मुख्य वक्ता के रूप में विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। सम्मेलन में बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद आदि जनपदों जनपदों के सूचना कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर अतिथि गण द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात राष्ट्र राग “रघुपति राघव राजाराम…..”” का कीर्तन मंडल समन्वयक एम एच कादरी द्वारा कराया गया। भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा सभी को भारतीय संविधान पड़ने का संकल्प दिलाया गया। ध्येय गीत ” जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो ” का सामूहिक गायन हुआ।
गुड गवर्नेंस की स्थापना में सूचना के अधिकार की भुमिका विषय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों कुणाल सैनी, मुस्कान सागर व सगुण शर्मा एवम भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतत संघर्षशील प्रदीप उपाध्याय एडवोकेट तथा विधि स्नातक की परीक्षा में विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आयुषी पाराशरी, हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया रेंडर के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे संविधान मे लोक कल्याणकारी राज्य की कल्पना की गई है जो अब साकार रूप ले रही है। सूचना और सामाजिक कार्यकर्ताओं की विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है। मुख्य वक्ता के रुप में विचार व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष २०४७ तक विकसित भारत का संकल्प लिया गया है, यह संकल्प वर्ष २०४७ से पूर्व भी पूर्ण हो सकता है यदि हम भ्रष्टाचार को समाप्त कर दे, भ्रष्टाचार विकसित भारत के निर्माण के मार्ग में बाधक है।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि बारह वर्ष से निरंतर व्यवस्था सुधार मिशन संचालित है, संविधान द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अनुसरण से नागरिक निष्क्रिय व्यवस्था को सक्रियता दिलाने में लगे हुए हैं। संगठन के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर नागरिक निर्भीकता से सूचना के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ तत्व सूचना कानून को निष्क्रिय करने में लगे हैं, लोकोपयोगी कानूनों को निष्प्राण कर रहे हैं, ऐसे तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु संगठन निरंतर राष्ट्रपिता के बताए हुए मार्ग पर चलकर प्रयासरत है। सूचना कार्यकर्ता माह में चार सूचनाएं मांगने, लोकहित के विषयों पर चार शिकायते करने का लक्ष्य पूरा करते रहें। जागरूक नागरिक अपने मोबाईल में उपयोगी पोर्टल और एप अवश्य डाउनलोड कर ले।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, मण्डल समन्वयक एमएच कादरी, जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह गहलोत, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्र, तहसील समन्वयक रामलखन, अखिलेश सोलंकी, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार माथुर, भुवनेश कुमार, आर्येंद्र पाल सिंह, रुकुमपाल, विवेक, पूरन, बलवीर, कृष्ण गोपाल,नेत्रपाल,खेमकरण,मोहम्मद इब्राहिम, हफीज,बब्बन, ज्ञानदीप कुमार शर्मा, वेदांश शर्मा, ज्योति शर्मा, शगुन शर्मा, मुस्कान सागर,कुनाल सैनी, विनोद गुप्ता, बंशी मौर्य, नसरत हुसैन, ओमवीर सिंह, श्रीराम यादव, चेतसिंह, रफत कादरी, अवनीश, रंजीत, ओमकार पूरन सिंह, अंजली अग्रवाल, श्रेया रेंधर, अमन कादरी, दयाराम, शिव प्रताप राठोड़, शीराज कादरी, रक्षपाल, राजीव भारद्वाज, चरन सिंह, सुमित कुमार, डॉ० देवसिंह यादव, अभिनय पाराशरी, नूरल हुसैन, फरहत कादरी, प्रदीप उपाध्याय, छत्रपाल सिंह, मोहम्मद असराज, विवेक कुमार रेंदर, दिनेश कुमार (धारा) राजेन्द्र सिंह पहलवान, ऐडवोकेट कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश समन्वयक डा सुशील कुमार सिंह ने किया। केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।