बिल्सी। समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आज नगर में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 01 सितम्बर को होने वाले रक्तदान शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया | रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर “रक्तदान महादान है”, “आपका एक कदम – किसी की जिंदगी बचा सकता है” और “रक्तदान करें, मानवता का धर्म निभाएँ” जैसे नारे लिखे थे। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ नगर के मुख्य बाजार से होकर मार्च किया और राहगीरों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान नगरवासियों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कई लोगों ने आगामी शिविर में रक्तदान करने का संकल्प भी लिया। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में यह संदेश पहुँचाना है कि रक्तदान करना न केवल एक नेक कार्य है, बल्कि यह अनगिनत जिंदगियों को बचाने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होती है, हमें आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इस शिविर के माध्यम से हम समाज में मानवता की भावना को और मजबूत करना चाहते हैं।” इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा |