उझानी।शीतलाष्टमी का 97 वां महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शीतला माता की शोभा यात्रा में आधा दर्जन सुसज्जित झांकियो को बैंडवाजो के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया।जगह-जगह व्यापारियों व श्रद्धालुओं शीतला माता की शोभायात्रा की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया।
रविवार की दोपहर शीतला माता की शोभा यात्रा से पूर्व वेदाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन,यज्ञ कर पूजा अर्चना की।शीतला माता की शोभा यात्रा जयंती पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित शीतला माता के मंदिर मौहल्ला अहिर टोला से निकाली ग्ई।शोभा यात्रा का शुभारंभ शिव स्नेही मिश्रा ने पूजा अर्चना कर किया।शीतला माता की शोभा यात्रा में भगवान शंकर,पार्वती,गणेश,हनुमान,राधा कृष्ण,सरस्वती माता,राम सीता,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघन आदि झांकियां मौजूद थीं।शोभा यात्रा नगर के मौहल्ला अहिर टोला स्थित जयंती पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर से निकाली गई।शोभायात्रा नगर के गौतमपुरी,साहूकारा,बाजार कलां,नझियाई,कछला रोड,हलवाई चौक,पुरानी अनाज मंडी,हनुमान गढ़ी मंदिर से रेलवे रोड घंटाघर चौराहा,बिल्सी रोड होती हुई पुनः विद्यालय स्थित मंदिर में जाकर विसर्जित हो गई।
इस अवसर पर शिव स्नेही मिश्रा,पप्पू चौहान,संजय चतुर्वेदी,शिवगोपाल मिश्रा,शरद चतुर्वेदी,संतोष वाष्णेय,श्याम यादव,कामेश गुप्ता,शिव किशोर माहेश्वरी उर्फ टामसन,पंडित विष्णु गोपाल मिश्रा,अरविन्द शर्मा आदि सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।शोभायात्रा के दौरान एसआई मोना सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रही।