उझानी।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर एक कोल्ड स्टोरेज के समीप दो बाइक पर सवार पाँच लोगों ने भाजपा नेता की कार रोक कर भाजपा नेता पर चाकुओ से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
वृहस्पतिवार की रात ग्यारह बजे के समीप नगर के अम्बेडकर चौराहे के करीब रहने वाले भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा बृज क्षेत्र मंत्री अमन अब्बास नकबी (52) पुत्र मुमताज हुसैन नकवी कार द्वारा अपने साले धीरज के साथ ढाबे से खाना लेकर नगर के मौहल्ला गद्दी टोला कांशीराम आवास अपनी ससुराल जा रहे थे।कार उनका साला धीरज चला रहा था।धीरज ने बताया कि वह कार से जैसे ही बरेली-मथुरा मार्ग पर सरदार कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंचे तभी दो बाइको पर सवार पाँच लोगों ने बाइके उनकी कार के सामने लगा दी और उसने जैसे ही कार रोकी बाइक सवारों ने लोहे की रॉड शीशे में मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी।हमलावरों के हाथो में लोहे के लम्बे धारदार हथियार थे।हमला होते देख वह भागकर मदद को गया और जब वह वापस लौटा तो उसके जीजा अमन अब्बास नकवी खून से लथपथ अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े थे।धीरज ने बताया कि उनके सीने,पेट व बाजू पर धारदार हथियार से वार कर पाँचों बाइक सवार फरार हो गये।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता अमन अब्बास नकवी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां भाजपा नेता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं पुलिस ने अमन अब्बास नकवी की पत्नी पूजा की तहरीर पर दिनेश वाल्मीकि पुत्र जगदीश निवासी काशीराम आवास व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मु०अ०सं० 149/21 धारा 147,323,307,504,506 आईपीसी की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी है।पुलिस हमलावरों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।