उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक खेत में गेहूँ की खड़ी फसल में अचानक लग गई।आग लगी देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ पड़े और आग को बुझाने की कोशिश की पर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग से दस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने नुकसान का अनुमान लगाकर अपने आला अधिकारियों को जानकारी दी है।
गुरुवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वनगवां निवासी सुधीर पाल,विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह के दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई और फसल जलने लगी।खेत में आग लगी देख ग्रामीण खेत पर पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक खेत में खडी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अम्बरीश कुमार गुप्ता ने आग से जली फसल के नुकसान का अनुमान लगाकर अपने आला अधिकारियों को जानकारी दी है।