मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में बेटियों की शादी को लेकर चल रहे विवाद में पत्नी की ब्लेड से गर्दन काट खुद की भी गर्दन काट ली। गंभीर अवस्था में दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पति की हालत नाजुक बनी हुई है।अहमद नगर गली नंबर 16 में आसिफ शहीद अपने पांच बच्चों व पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। करीब छह महीने से दंपती में दो बेटियों की शादी को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की दोपहर बेटियों की शादी को लेकर दोनों में फिर से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि आसिफ ने पत्नी की गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी की गर्दन काटने के बाद पति ने खुद की भी गर्दन काट ली। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को उठाकर पहले थाने ले गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां पति की हालत गंभीर बनी हुई है।