बिल्सी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह के निर्देश पर आज रविवार को कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्ग समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रूट मार्च कर खुराफातियों को कड़ा संदेश दिया। साथ ही होली और पंचायत चुनाव के दौरान होने वाली आपराधिक घटनाओं से लोगों को सुरक्षा दिलाएं जाने का भरोसा भी दिलाया। कोतवाल ने सभी क्षेत्र के लोगों से शांति पूर्वक होली का पर्व मनाने को अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। अगर क्षेत्र में कोई भी खुराफात करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा होली पर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने नगर के अलावा रिसौली, निजामपुर, हैवतपुर, सतेती, हैदलपुर, सिरासौल समेत दर्जनों गांव जाकर रूट मार्च किया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज केपी सिंह, अवधेश यादव, सुनील कुमार, रामनरेश यादव, मुफीद सलमानी, तनुज कुमार, दिनेश कुमार, प्रियांशी तोमर, पूनम यादव आदि मौजूद रहे।