गड़ासे से काट कर दिनदहाड़े भांजे ने की मामी की हत्या
लखनऊ। सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बरगदवा गांव में सोमवार को भांजे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दिनदहाड़े गड़ासे से ताबड़तोड़ वार कर मामी की हत्या कर दी। घटनास्थल पर एएसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। घटना का कारण संपत्ति का विवाद बताया जाता है। मृतका के दूसरे भांजे की तहरीर पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा फटवा की रहने वाली मायावती (50) के पति हृदयराम वर्मा की तीन माह पहले मौत हो चुकी थी। मृतका के कोई औलाद नहीं थी। पति के मरने के बाद उसके भांजे नरेश का बेटा शिव कुमार साथ में रह रहा था। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे शिवकुमार मायावती को अपने घर शाहपुर लेकर आए थे। दोपहर बाद शिवकुमार खेत की सिंचाई के लिए चले गए, जबकि उनके पिता राम नरेश पेशी करने के लिए भिनगा गए हुए थे। घर पर शिवकुमार की मां अनारकली ही मौजूद थी। दोपहर दो बजे के करीब रामनरेश के भाई गोपाल पुत्र खुनखुन व उसकी पत्नी रेखा गड़ासे से लैस होकर घर पर आ धमके। रेखा ने अनारकली पर हमला बोल दिया व उसके पति गोपाल ने गड़ासे से ताबड़तोड़ वार कर मायावती को मौत के घाट उतार दिया। घायल अनारकली किसी तरह अपने को बचाकर गांव में चिल्लाती हुई भाग खड़ी हुई। गांव के लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
रामनरेश ने बताया कि मेरे मामा का तीन माह पूर्व देहांत हो गया था। परवरिस के लिए अपने पुत्र शिव कुमार को गुलरा भेज दिए थे। मामा के संपत्तियों को मामी के नाम वरासत करवा दिया गया था। इसको लेकर गोपाल नाराज चल रहा था। उसको आशंका थी कि कहीं मृतका अपनी पूरी संपत्ति मेरे बेटे शिवकुमार को न लिख दे। संपत्ति के लालच में मामी की गड़ासे से हत्या कर पति-पत्नी दोनों फरार हो गए। एएसपी बीसी दूबे ने बताया कि मृतका के भांजे की तहरीर पर गोपाल व उसकी पत्नी रेखा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि फरार हत्यारोपित दंपती को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।













































































