कभी भी धराशायी हो सकता हैं जर्जर बिजली पोल


बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित पुरानी सब्जी मंडी गेट के निकट लगा बिजली का जर्जर पोल कभी भी धराशायी हो सकता है। यह पोल आएं दिन मामूली हवा चलने पर झूलता रहता है। जो कभी भी गिर सकता हैं। जिसको लेकर कई बार नगर पालिका परिषद प्रशासन एवं बिजलीघर पर तैनात अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इस ओर कोई गौर
नहीं किया है। नगर के लोगों का कहना है कि इस पोल के गिर जाने से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए बिजली विभाग को चाहिए वह इस जर्जर पोल को शीघ्र हटवाए। उन्होने डीएम से शीघ्र इसको हटवाएं जाने की मांग की है।

You may have missed