कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद नदवारी गांव में कराई गई सेंपलिंग

वजीरगंज।कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद गांव में कराई गई सेंपलिंग वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी निवासी सुरजीत पुत्र रामेश्वर दयाल 19 वर्ष मुंबई से आए युवक की रास्ते में जांच होने पर पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर आसपास के 30 घरों के लोगों के सेपलिंग की। चिकित्सा अधीक्षक डॉ फिरासत हुसैन अंसारी के निर्देशानुसार जाँय की गई। आशाओं द्वारा सर्वे किया गया और सभी को जागरूक करते हुए लोगों को मास्क लगाने बा डिस्टेंस का पालन करते हुए दूरी बनाने के लिए वताया।

You may have missed