दहगवां के स्कूल और कालेज के टापर छात्र-छात्रा सम्मानित


दहगवां। कमोनिका पब्लिक स्कूल एवं ओपीआरवी कालेज के प्रबन्धक ओपी गुप्ता एवं अध्यक्षा राजवाला ने कॉलेज में सत्र २०१९/२०२० में क्लास में प्रथम आने बाले छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रताप सिंह यादव, दुरवीन यादव, शैलेन्द्र पाल शाक्य, प्रमोद शाक्य, कामेश शर्मा, सुनील चौहान, मोहित यादव, श्यामवीर, भुवनेश, मोमीना, मुवीना रानी, समीना, नीरज आदि के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।