उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला मंदबुद्धि युवक घर के पास से ही लापता हो गया। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे तलाश किया। लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजनों ने मंदबुद्धि युवक के लापता होने की पुलिस को सूचना दी है। मंगलवार को कस्बा उझानी के मौहल्ला अयोध्यागंज की रहने वाली मुकेशा बेगम पत्नी निहालुददीन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि सोमवार को उसका 22 वर्षीय बेटा शान मौहम्मद जो कि मंदबुद्धि है । वह मौहल्ले में ही घूमता फिरता रहता था और शाम को घर लौट आता था। जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो उन्हें उसकी फिक्र हुई और वह उसकी तलाश में निकल पड़े। मुकेशा बेगम ने बताया कि उन्होंने अपने मंदबुद्धि बेटे को रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश किया है। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। मुकेशा बेगम ने अपने बेटे को तलाश करने की व गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।