भाई ने की कछला में पेड़ पर लटकते मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त

WhatsApp Image 2021-03-24 at 7.16.30 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला पुल के समीप जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटके देख जंगल में गये लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के पहुंचे और शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते शव को नीचे उतारकर शिनाख्त का भरसक प्रयास किया बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के कछला पुल से करीब एक किमी० आगे आश्रम के पीछे जंगल में 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला।अज्ञात शव की शिनाख्त में कोतवाल विशाल प्रताप सिंह सरगर्मी से जुटे हुए थे।गुरुवार की सुवह समाचार पत्र में पढ़कर थाना बिल्सी के ग्राम नैथुआ निवासी गीतम सिंह ने अपने भाई मोरसिंह (30) पुत्र विष्णु दयाल के रूप में की है।मृतक के भाई ने बताया कि एक साल से उसके भाई के दिमाग को गर्मी चढ़ गई थी।मृतक के दो बच्चे हैं उसकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी।मोर सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।