समलैंगिंग संबंधो के चलते हुई साधू बाबा की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी को भेजा जेल

WhatsApp Image 2021-03-24 at 5.56.43 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में समलैंगिंग संबंधो में गांव के युवक ने साधू बाबा की 23 मार्च को अपने घर में गला घोंटकर हत्या कर शव दरवाजे के बाहर नाली के करीब डाल दिया था।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को 23 मार्च की सुवह थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम सोरो निवासी बाबा रामचन्द्र (55) पुत्र प्रसादी का शव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहौना निवासी मुखन पुत्र भोजराज के दरवाजे के बाहर नाली के पास पड़ा हुआ था।बाबा का शव पड़े होने से गांव में सनसनी फैल गई।बाबा के जिस्म पर जले के निशान व गला घोंटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव घर के बाहर नाली किनारे फेंक दिया था।बाबा के भाँजे रूमसिंह पुत्र श्री जसवीर सिंह निवासी ग्राम संजरपुर गुलाल थाना उझानी की तहरीर पर पुलिस ने मुखन के खिलाफ थाने पर मु०अ०स० 123/2021 धारा 302 IPC मुकदमा पंजीकृत किया गया था।मुकदमे में बांछित मुखन को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह,एसआई खुर्शीद अहमद,एसआई लोकेंद्र कुमार हमराह कांस्टेबिल अंकुर चौधरी,बन्टू चौधरी,हेड कांस्टेबिल वीरेंद्र ने 23 मार्च को ही मुखन को उसके घर से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।