उझानी।संजरपुर-बिल्सी मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गाँव में शादी समारोह में बाइक द्वारा आ रहे बाइक सवारो को इनोवा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गई।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई वहीं एक युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मंगलवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर में थाना बिल्सी के गांव सिरासौल निवासी जायदा (45) पत्नी जाकिर अपने बेटे समीर (20) व गांव मानकपुर निवासी आकिब (20) पुत्र बुन्दू खाँ के साथ अपनी भांजी की शादी में मानकपुर शामिल होने बाइक द्वारा आ रही थीं।जायदा बाइक द्घारा जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर गाँव के समीप पहुंची तभी उझानी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
टककर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा युवक समीर की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं घायल जायदा व आकिब को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहाँ देर रात जायदा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल आकिब का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।माँ-बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने माँ-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।इनोवा कार चालक बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त इनोवा को छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में ले लिया है।