बदायूं। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के विवादित बयान के खिलाफ अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले एफआई आर की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया। आज अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफसर अली खान के नेतृत्व में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुराने पाक की आयतों के संबंध में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी ं को दिया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान की आयतो को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है जिससे पूरे देश के मुसलमान को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारत देश विभिन्न धर्मों का देश है जहां सभी धर्मों के लोग अपने अपने ग्रंथों को मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं वहीं दूसरी ओर वसीम रिजवी जैसे व्यक्ति मुस्लिम समाज व अन्य समाज के धर्मों के लिए विवादित बयान देकर देश की सुख शांति को बिगाड़ना चाहते हैं । ज्ञापन में देश के राष्ट्रपति से निवेदन किया गया है कि वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन से पहले कैंप कार्यालय पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सलीम खान कादरी, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सद्दाम कुरेशी ,नगर अध्यक्ष विकार उद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर फहीम हुसैन , हस्सान खान ,सनी, मोहम्मद करीम ,अकील, रफीक अहमद, मोहम्मद करीम , अब्दुल रहमान बरकाती इकबाल खान आदि मौजूद रहे।