बदायूँ। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम में मंगलवार को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायत के प्रत्येक वार्ड में युवाओें के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्योगो को स्थापित करने एवं उनकी क्षमता वृद्वि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अपरेन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण एवं जागरूकता के लिए सम्मेलनों का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में जनपद के समस्त 51 जिला पंचायत वार्डो में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मेलनों का आयोजन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सालारपुर में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियांे के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में केन्द्रीय विद्यालय में शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, विकास खण्ड समरेर दातागंज में विधायक राजीव कुमार सिंह, राजकीय आई0टी0आई0 बिल्सी में नगर पालिका चेयरमेन दातागंज आकाश वर्मा द्वारा सम्मेलनों को सम्बोधित किया गया। प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 सालारपुर/जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन राजीव कुमार ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0 द्वारा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण 2825 अभ्यर्थियों तथा कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण 8050 अभ्यर्थियों को पिछले 04 वर्षो में विभिन्न कम्पनियों में रोजगार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर राजकीय आई0टी0आई0 बदायूँ में कार्यदेशक नरेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला, ओ0पी0 यादव, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, पूर्व कार्यदेशक जी0एस0 राठौर, ललित कुमार शुक्ला, एम0आई0एस0 मैनेजर व नीरज कुमार मोजूद रहे।