सपा ने मनाई डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती

बदायूँ: महान समाजवादी चिंतक ड़ॉ0 राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय, गाँधी नगर,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया व उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।गोष्ठी का संचालन राजीव राज गुप्ता ने किया।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ0 लोहिया का जन्म एक बहुत सम्पन्न परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी शिक्षा विदेश में अर्जित की,परन्तु वहां पर समाज मे व्याप्त असमानताओं को देखते हुए डॉ0 राम मनोहर लोहिया वापस हिंदुस्तान आ गए और यहाँ आकर उन्होंने समाज के दबे,कुचले,शोषित,पीड़ित लोगों के लिए संघर्ष करना प्रारंभ कर दिया।राजनीतिक अधिकारों के पक्षधर रहे डॉ. लोहिया ऐसी समाजवादी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी रहे. वह कहते थे कि सार्वजनिक धन समेत किसी भी प्रकार की संपत्ति प्रत्येक नागरिक के लिए होनी चाहिए. उन्होंने एक ऐसी टीम खड़ी की जिससे समाजवादी आंदोलन का असर लंबे समय तक महसूस किया जाए।डॉ0 राम मनोहर लोहिया कभी रिक्शे की सवारी नहीं करते थे उनका मानना था कि एक इन्सान दूसरे इंसान को खींचे, ये अमानवीय है।पिछले साल अन्ना के आंदोलन के समय एक शब्द काफी चर्चा में था और वह था “राइट टू रिकॉल”. लेकिन इस सिद्धांत को कभी राम मनोहर लोहिया ने भी देश को अपनाने पर जोर दिया था. डॉ. लोहिया ने एक बार कहा था कि ‘जिंदा कौमें पांच साल तक इंतजार नहीं करतीं.’ यह सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है और जब तक लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रहेगी, प्रासंगिक बना रहेगा. उन्होंने जोर दिया था कि यह व्यवस्था (राइट टू रिकाल) संविधान संशोधन कर लागू की जाए।इन्ही के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी के सरंक्षक मा0 मुलायम सिंह यादव समाज मे व्याप्त असमानताओं के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया।आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी साथी ये प्रण करते हैं जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति को उसका अधिकार नही मिल जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे।इस मौके पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव,पूर्व डी0 सी0 बी0 चेयरमैन ब्रजेश यादव,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,जिलामहासचिव यासीन गद्दी,सुरेश पाल सिंह चौहान,बलबीर सिंह,राजपाल शर्मा,यादव,किशोलीलाल शाक्य,सलीम अहमद,अवनीश यादव,रामेश्वर शाक्य,ओमवीर सिंह,भानु प्रकाश,नरोत्तम सिंह,प्रदीप गुप्ता, मनोहर सिंह,मोहर सिंह पाल,संतोष कश्यप,राजू यादव,संजू साहू,के0 के0 साहू,धर्मेन्द्र कुमार,सुभाष यादव,संजीव यादव,ओमवीर यादव,विमल सागर,मिथिलेश कश्यप,नत्थू राम कश्यप,कमलेश कश्यप,प्रेमवती कश्यप,शांति सागर,आरती देवी,मुन्नी देवी,पूनम,रजनी,अनूप यादव,संजय कश्यप,प्रेमपाल कश्यप,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।