बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांकः 26 सितम्बर 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ के तत्वाधान में एक ऑनलाइन/ऑफलाइन वृहद रोजगार मेला का आयोजन दमयन्ती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली बदायॅॅू में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों की प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जैसे अशोक लीलेन्ड ऑटो सर्विस प्रा0लि0 रिक्तियॉ 165, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0 रिक्तियॉ 135, एण्डूरेन्स टेक्नोलॉजी मैनेजमेन्ट प्रा0लि0 रिक्तियॉ 140, जेनेवा क्राप्स साइ्रंस प्रा0लि0 रिक्तियॉ 80, श्री गणेश कन्सलटेन्ट मेन पॉवर सर्विस प्रा0लि0 रिक्तियॉ 85, इन्टस वॉयोटेक हैल्थ केयर प्रा0लि0 रिक्तियॉ 50, डॉबर आर्युवेदिक इण्टर प्राइजेज प्रा0लि0 रिक्तियॉ 28, संजीवनी आर्युवेदिक प्रा0लि0 रिक्तियॉ 87, बाईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा0लि0 रिक्तियॉ 85, निमिया हर्बल प्रा0लि0 रिक्तियॉ 52, प्रतिभाग करने की सम्भावना है। इन कम्पनियों में रिक्तियों की संख्या लगभग 400 पदों हेतु डाटा एन्ट्री आपरेटर, कम्प्यूटर आपरेटर, सुपरवाईजर, स्टोर इन्चार्ज, सेल्समैनेजर, प्रोडक्शन इन्जीनियर, पेन्टशॉप इन्जीनियर, हैल्पर, इलैक्टिक इन्जीनियर, मशीन ऑपरेटर पैकिंग, डिलीवरी वॉय डाईवर, सुपर वॉइजर स्टोर, ऑफिस सुपर वॉइजर, स्टोर इन्चार्ज, मार्केटिंग ऑफीसर, आदि की भर्ती की जायेगी। कम्पनियों में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 से परास्नातक, कृर्षि स्नातक, आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 तक है। अपनी योग्यता एवं पद के अनुरूप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अथ्यर्थी अपने साथ निम्न प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य है। जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, वोटर आई0डी0, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रतियॉ आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित लाना अनिवार्य है। इस रोजगार मेले में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। युवाओं के लिए रोजगार माननीय मुख्यमन्त्री जी महत्वाकांक्षी योजना है। अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅू में सम्पर्क कर सकते हैं। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।