बदायूँ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बिल्सी व्यापारी के साथ हुई घटना को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल को अवगत कराया साथ ही व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रभारी जिला मंत्री गुलाब देवी को अवगत कराकर रोष प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग की। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने प्रभारी मंत्री को प्रकरण के बारे अवगत कराते हुए कहा कि एसडीएम ने अपने पद की सारी मर्यादा पार कर प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ हुई घटना को निंदनीय बताया जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर जिलाधिकारी के अस्वस्थता के चलते मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार को सख्त लहजे पर निर्देशित करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर पीड़ित व्यापारी का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा अगर जिला प्रशासन की ओर से कोई हीलाहवाली हुई तो इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने प्रभारी मंत्री को बताया कि व्यापारी के सम्मान के साथ जो खिलवाड़ किया गया है इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है एक तरफ सरकार जीरो टॉरलेंस पर कार्य कर रही है दूसरी तरफ बेलगाम अफसरशाही उसमे पलीता लगा रही है उन्होंने एसडीएम को बर्खास्त करते हुए एसडीएम एवं उनके स्टाफ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने की मांग की उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल को अवगत करा दिया गया है उन्होंने कहा जल्द ही संतोषजनक कार्यवाही नही हुई तो संगठन के माध्यम से पूरे प्रदेश में आंदोलन का रूप देकर पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाया जायेगा इस अवसर पर हर्षित गुप्ता, योगेश गुप्ता, राजेश गुप्ता , अमित वैश्य, संजीव आहूजा, नितिन वार्ष्णेय, आदि लोग मौजूद रहे।