उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ससुराल में रह रहे पल्लेदार का शव जंगल में पेड पर लटका देख ग्रामीणों में सनसनी दौड गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कस्बा उझानी की कृष्णा कॉलोनी के रहने वाला 35 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र महिपाल सिंह छह-सात साल से थाना उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में अपनी ससुराल में रहता था । वह ससुराल से आकर उझानी की नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था । बुधवार को मंडी बंद रहती है तो संजीव कुमार काम पर नहीं गया तो अपने पल्लेदार साथियों के साथ जमकर शराब पी और शाम को अपनी ससुराल चला गया और खाना खाकर संजीव कुमार यह कहकर निकला की कि पुड़िया दुकान से लेने जा रहा हूं और सुबह तक वापस नहीं लौटा। संजीव कुमार गुरुवार सुबह तक जब वापस नहीं लौटा तो लोगों ने देखा कि कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से संजीव कुमार का शव लटका हुआ था। शव पेड पर लटके देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजीव कुमार के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है वहीं परिजनों का कहना है कि संजीव कुमार की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।