बदायूं। नलकूप खंड द्वितीय के खंड संयोजक हरिओम शर्मा के नेतृत्व में नलकूप खंड द्वितीय की वजीरगंज निरीक्षण भवन में बैठक हुई। बैठक में शीर्ष कर्मचारियों के अनुभवों का संज्ञान लेकर चुनाव पर चर्चा की गई । संयोजक हरिओम शर्मा ने सभी नलकूप चालकों के विचार को सुनकर एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशों का पालन करते हुए 30 दिसंबर को निर्वाचन की तारीख निर्धारित की। बैठक में श्री शर्मा ने विचार को सुनकर सहमति व्यक्त करते हुए सभी साथियों की बातों का अनुकरण किया। हरिओम शर्मा ने अन्य खंडों से आये नलकूप चालकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया । बैठक का संचालन रविंद्र कुमार सक्सेना जिलेदार तृतीय ने किया । बैठक में तालेबर सिंह,शान खान, मधुर मोहन सक्सेना, राजेश्वर सिंह, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, इतवारी लाल, सोहन लाल,यशपाल सिंह,सुशील बाबू सक्सेना, देशराज सिंह,अजय पाल सिंह,हरपाल सिंह, लाइक सिंह,दिनेश सिंह,सुरेश पाल सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।