क्लब में महिला सभागार, ए. सी. सभागार एवं पार्क का हुआ पुर्नरुद्धार

बदायूँ: बदायूँ क्लब में आज क्लब के महिला प्रकोश्ठ सभागार, ए. सी. सभागार एवं राश्ट्रीय एकता उद्यान का पुर्नरुद्धार उपरान्त उद्घाटन जिलाधिकारी कुमार प्रषान्त एवं एस.एस.पी. संकल्प षर्मा ने अपने करकमलों द्वारा उद्घाटन किया। उपरोक्त ए.सी. सभागार का पुर्नरुद्धार क्लब के वरिश्ठ सदस्य मुकेष रस्तोगी द्वारा अपने पिता एवं सुषान्त रस्तोगी द्वारा अपने बाबा सर्राफ स्व. चांद कुमार रस्तोगी की स्मृति में कराया गया है। वहीं महिला प्रकोश्ठ सभागार का पुर्नरुद्धार महिला प्रकोश्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम रस्तोगी एवं श्रीमती नेहा रस्तोगी द्वारा कराया गया है। क्लब प्रागंण में निर्मित राश्ट्रीय एकता उद्यान का पुर्नरुद्धार क्लब के सदस्य श्री नितिन अग्रवाल द्वारा अपने पिता व उद्योगपति स्व. कमल अग्रवाल जी की स्मृति कराया है। जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी. द्वारा षिलापट् का अनावरण कर उद्घाटन किया। दोनों ने सभागार एवं पार्क का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में दोनों अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुश्प अर्पित कर षुरुआत की। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर तीनों दाताओं का सम्मान किया गया। वहीं क्लब पदाधिकारियों की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों एवं क्लब कर्मचारियों का षॉल उड़ाकर, माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रषान्त ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा, आज हुये विकास कार्यों से क्लब में एक अच्छा वातावरण मिलेगा, सदस्यों के बैठने एवं मनोरंजन के साधनो में बढोत्तरी होगी, ये काम कराने वाले सदस्य एवं पदाधिकारी दोनों ही बधाई के पात्र हैं, उन्होंने बतौर अध्यक्ष सभी का आभार व्यक्त किया। एस.एस.पी संकल्प षर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायँू क्लब अन्य षहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. रामबहादुर व्यथित, अनूप रस्तोगी, अषोक खुराना, सुधांषु षर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, मुकेष रस्तोगी, डॉ. गोपाल मिश्रा, सतीष चन्द्र मिश्रा, दीपक सक्सेना, नितिन गुप्ता, डॉ. भास्कर षर्मा, के. एल. गुप्ता, नरेष चन्द्र षंखधार, सुिमत मिश्रा, अक्षज रस्तोगी, रजनी मिश्रा, डॉ. सौरभ षंखधार, पूजा जैमिनी, डॉ. मधु गौतम, पारस रस्तोगी, मिलिन्द रस्तोगी, गगनजीव वोहरा, राजीव रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, पारुल रस्तोगी, अतुलकृश्ण रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, अतुल रस्तोगी, अनुपम गुप्ता, कुलदीप रस्तोगी, सुनील गुप्ता, उपेन्द्र गुप्ता, आषीश सिंघल, मनंीष सिंघल, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अषेश ने संचालन किया।