खुराफातियों पर करें कार्यवाही: डीएम
बदायूँ। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं समस्त उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ त्तिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था आदि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की।

डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें तथा पीस कमेटी की बैठक भी कर लोगों को जागरूक करें। गांव के खुराफाती लोगों को हैबी मुचलका पाबंद करें। एक सप्ताह के अंदर सभी गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वह होलिका दहन स्थान एवं जुलूस के स्थानों को भी विशेष गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण करें। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गांव के खुराफाती लोगों पर गुंडा एक्ट भी लगाया जाए। सभी लोगों के शस्त्र जमा कराए जाएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब एवं मिलावटी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्रों में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं होनी चाहिए। सड़क किनारे के ढाबों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए और नियमित चेकिंग होती रहे। आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
