सिलहरी गांव के शिव मंदिर पर दो दिवसीय मेले में बार बालाओं का हो रहा अश्लील डांस
बदायूँ। सिविल लाइंस थाने के गांव सिलहरी के शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद एकादशी औऱ द्वादशी पर वर्षो से दो दिवसीय मेला लगता है। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम और रासलीला हुआ करती थी। ग्राम प्रधान सत्यवीर कहते है कि इस बार मेला कमेटी की बागडोर दूसरे लोगो के हाथों में चली गई। लिहाजा गांव के शिव मंदिर पर दो दिवसीय मेले में पहली बार बार बालाओं का अश्लील डांस हो रहा है। दो दिवसीय मेले में पहले दिन एकादशी की देर रात तक शिव मंदिर पर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया और जमकर ठुमके लगाए, कमर लचकाई। जिससे शिव मंदिर के प्रति आस्थाबान लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुची, वही इज्जतदार लोगो को शर्मशार होकर घरो में बैठना पड़ा। इन बार बालाओं के अश्लील डांस से गांव का माहौल खराब हुआ और तनाव का माहौल भी बनता नजर आया।

गांव में दो दिवसीय मेले का आज दूसरा दिन यानी समापन दिवस है। पुलिस आज भी हरकत में नही आई तो आज रात भी सिलहरी के शिव मंदिर पर बार बालाओं का अश्लील डांस होगा। कल रात हुए बार बालाओं के अश्लील डांस के वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है, फिर भी पुलिस खामोश औऱ शांत है, लगता है जैसे कि पुलिस ने मौन स्वीकृति दी हुई है। ऐसा कहने वाले ग्रामीणों की बात में कुछ दम भी नजर आ रहा है। आपको बता दे कि ग्राम प्रधान सत्यवीर सिंह ने एक सप्ताह पहले ही सीओ से लेकर सीएम तक को लिखित शिकायत भेजी, इसमे बताया भी कि गांव में इस बार मेले में शिव मंदिर पर बार बालाओं के डांस की योजना बनी है, इससे माहौल खराब होगा, झगड़ा फसाद भी हो सकता है।

इस लिखित शिकायत पर दर्जनों ग्रामीणों के नाम ओर हस्ताक्षर भी है। फिर भी पुलिस प्रश्ससन हरकत में नही आया,कोई करवाई नही की। गांव वाले कहते है कि एक माननीय के दबाव में पुलिस प्रशासन बोना साबित हो गया। अन्य आसपास के लोगो ने भी इन माननीय के पास भागदौड़ तेज कर दी है, जिससे इलाके की पुलिस उन्हें भी मौन स्वीकृति दे दे,जिससे वह भी अपने गांव के मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस करा लें,और बार बालाओं के ठुमके का आनन्द ले ले। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन सिलहरी में आज बार बालाओं का अश्लील डांस रुकवता है या आसपास गांव वालों को भी इसी तरह मोन स्वीकृति देकर बार बालाओं का अश्लील डांस कराता है।




















































































