आज शाम से दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री
मेरठ। दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 समिट के चलते कई दिनों तक दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। आज से तकरीबन चार दिन के लिए दिल्ली में यूपी की ओर से जाने वाले वाहनों को दिल्ली सीमा के बाहर ही रोका जाएगा। ऐसे में जहां एक तरफ बसों के दिल्ली में नो एंट्री रहेगी, वहीं कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को आवागमन को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आज शाम सात बजे से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आगे जाएंगे। विदेशी मेहमानों का जब काफिला निकलेगा उस दौरान हल्के वाहनों को भी रोका जाएगा। काफिला निकल जाने के बाद हल्के वाहनों को जाने दिया जाएगा। रूट डायवर्जन 10 सितंबर को सम्मेलन समाप्ति तक रहेगा। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आवश्यक वस्तु सेवा के लिए आवागमन करने वाले वाहनों के लिए छूट रहेगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
असुविधा में यहां करें संपर्क
-यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 0120-2986100
-यातायात निरीक्षक द्वितीय एनएच-9/डासना इंटरसेक्शन 8929182258
-यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट 8707676770
मेरठ से दिल्ली आईएसबीटी जाने वाली बसों 50 से अधिक एवं आनंद विहार कौशाम्बी जाने वाली 100 से अधिक बसों का संचालन प्रभावित रहेगा। आईएसबीटी की ओर जाने वाली बसें भी दुहाई से ईस्टर्न पेरिफेल से होकर जाएंगी। गाजियाबाद, कौशाम्बी, आनंद विहार की ओर जाने वाली बसें ऐसे ही जाएंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि आईएसबीटी की बसों का संचालन अधिक प्रभावित होगा। शहर में आज भी रूट डायवर्ट रहेगा। जीरो माइल चौराहा या मवाना खुर्द की ओर से आने वाले जिन वाहनों को कमिश्नर आवास चौराहे से यूनिवर्सिटी के सामने से गढ़ या हापुड़ रोड जाना है उनका कमिश्नर आवास चौराहा से रूट बदला रहेगा। सर्किट हाउस, सीता राम पुलिया, गांधी आश्रम चौराहा से सोहराबगेट डिपो से गढ़ या हापुड़ रोड की ओर से जाएंगे। तेजगढ़ी चौराहा, डिग्गी चौराहा से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।




















































































