उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर में खाना मांगने पर एक युवक को लाठी – डन्डों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव फकीराबाद में रहने वाले रामचंद्र (22) पुत्र नत्थू लाल ने बताया कि वह घर में अपनी पत्नी से खाना खाने को मांग रहा था । तभी उसके चाचा और भाई ने उसे लाठी – डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवक ने इस मामले में उझानी कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उझानी कोतवाली पुलिस ने घायल रामचंद्र का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।