बिसौली-क्षेत्र के ग्राम शरह बरौलिया के सिद्व बाबा इंटर कालेज के मैदान पर चल रही राम कथा के पाँचवें दिन विश्व प्रसिद्व कथा वाचक मानस मर्मज्ञ प0 अतुल कृष्ण महाराज ने भगवान श्री राम द्वारा धनुष भंग,परशुराम लक्ष्मण संवाद एवं श्रीराम के विवाह के रोचक प्रसंगों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । पूज्य अतुल जी महाराज ने कहा जब विश्वामित्र ने उत्तर भारत को दुष्टजनों से श्री राम द्वारा मुक्त करा लिया।उसके बाद विश्वामित्र जी श्री राम को जनकपुरी ले गए जहां सीता स्वयंवर चल रहा था सीता स्वंयवर में जब कोई धनुष नहीं तोड़ पाया तो श्रीराम ने विश्वामित्र की आज्ञा से धनुष तोड़ दिया।अतुल महाराज जी ने आगे कहा धनुष टूटने पर परशुराम जी स्वयंवर में आये धनुष टूटने पर क्रोधित हुए बाद में राम लक्ष्मण से तर-वितर्क करके सन्तुष्ट हो गए कि श्री राम सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने ।में समर्थं हैं।अतुल जी महराज ने आगे कहा भगवान कण-कण में विराजमान हैं समाज मे दीन दुखियों, वनवासियों, आदिवासियों के कष्ट दूर करके भगवान राम कहलाये। उसी प्रकार आज हम संगठित होकर समाज की बुराइयों को दूर कर सकते है। पूज्य अतुल जी महाराज ने श्रोताओं से आग्रह करते हुए कहा की जिस संगठित शक्ति के बल पर वनवासी,गिरिवासियों ने आपत्ति काल में हनुमान जी के नेत्तृत्व में धर्म की स्थापना की और अधर्म के लिये स्तुत्य किया।उसी प्रकार हमें भी भेदभाव रहित कार्य करने चाहिए,जिससे समाज में व्याप्त ऊंच-नीच छुआछूत दूर हो सके।आज कथा में पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार,भाजपा नेता शिव कुमार पाराशरी युवा बृह्ममण जागृति मंच के जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक संतोष शर्मा बरेली विमला अग्रवाल अनुपम पाठक बलवीर शर्मा एडवोकेट सुधीर शर्मा सुरेश चन्द शर्मा राजेन्द्र शर्मा महेश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य संजीव पाठक आदि श्रोता रहे।