बदायूँ। बदायूं क्लब एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वाधान में एस के इंटर कॉलेज से सेवानिवृत हुए आदर्श शिक्षक एव कविहृदय विगत दिनों दिवंगत हुए ‘गुरु जी’ स्व.सतीश चंद्र शर्मा जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘श्रद्धार्चन’ बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। गुरु माता शारदा देवी उनके पुत्रों रामाधार शर्मा, शिवाधार शर्मा, जयकुमार शर्मा एवं विजय कुमार शर्मा एवम् उनकी पुत्रवधुओं को माला पहनकर ,रामनामी पट्टिका पहनाकर सांत्वना प्रदान की गई। कार्यक्रम में कई साहित्यकारों, शिक्षाविदों, शिक्षकों, समाजसेवियों ,पत्रकारों एवं परिजनों के द्वारा गुरु जी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय गीतकार डॉ उर्मिलेश जी के पुत्र एवं बदायूं क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष, वरिष्ठ गीतकार चंद्रपाल सरल, कवि भूराज सिंह राजलायर , आचार्य गुरु चरण मिश्र, डॉ.राधा रमन शर्मा, ज्ञानेश चंद्र द्विवेदी, सर्वेश पाठक, दिनेश पाठक, बृजेश कुमार मिश्र, रजनीश कुमार मिश्र,मृगांक मिश्र, इंजी. नरेश चंद्र पाठक,शरद शंखधार ,कथा व्यास मुमुक्ष कृष्ण शास्त्री,, कल्पना मिश्रा, अर्चना मिश्रा ,अनामिका मिश्रा एवं उनकी पुत्रवधुएं अंजली शर्मा ,मीनाक्षी शर्मा, बहन सत्यवती शर्मा,पौत्री स्नेहा शर्मा,पौत्र रोहित शर्मा एवं परिवारीजन उपस्थित रहे। कवियों ने कविताओं के द्वारा एवं विद्वत जनों ने अपने संस्मरण एवं परिवारीजनो ने गुरु जी जुड़ी विभिन्न घटनाओं के माध्यम से उनके समग्र व्यक्तित्व के प्रति अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक अभिषेक अनंत द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के संयोजक सुमित मिश्रा ने गुरुजी के सानिध्य की कई स्मृतियों को सभी के मध्य साझा किया एवम उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।